आजमगढ़ : कप्तानगंज में अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस छापेमारी के दौरान फरार एक आरोपी को पुलिस ने उसी स्थल के पास से अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीँ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद भर में वांछित अभियुक्तों की धर पकड़ जारी है । वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के कुशल निर्देशन मे रविवार को एसआई अरुण कुमार सिह व संतोष कुमार सिह थाना कप्तानगंज द्वारा थाना कप्तानगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0-177/18 धारा 255/420/467/468/471/272/273/186/189/353 भादवि व 60,63,72 आबकारी अधि0 व 51,63 कापी राइट एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी शहाबुददीनपुर थाना बिलरियागंज को रामनयन महिला विद्यालय पियरिया धर्मशाला के करीब स्थित पावर हाउस के पास से रात में अवैध अपमिश्रीत देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0स0-179/18 धारा 272/273 भादवि व 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया। इसी के साथ थाना कोतवाली, गम्भीरपुर, जीयनपुर, सरायमीर, कन्धरापुर, निजामाबाद, मुबारकपुर, महराजगंज, कप्तानगंज, तहबरपुर, फुलपुर,पवई, दीदारगंज सरायमीर, देवगाँव द्वारा विभिन्न स्थानो पर शान्ति व्यवस्था भंग होने से रोकने हेतु 34 व्यक्तियो का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी न्यायालय किया गया तथा न्यायालय के आदेश के क्रम मे थाना कन्धरापुर, निजामाबाद, मुबारकपुर, कप्तानगंज, तहबरपुर, फूलपुर, पवई, दीदारगंज, देवगाँव द्वारा 17 वारण्टीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया गया। वही प्रभारी निरीक्षक देवगाँव अखिलेश कुमार मिश्रा ने मु0अ0सं0-208/18 धारा 304 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ धीरु पुत्र रामबदन ग्राम रजमो थाना देवगाँव आजमगढ को गिरफ्तार कर चालान किया।
Blogger Comment
Facebook Comment