आजमगढ़: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश के आह्वान पर सोमवार को मोर्चा के जनपद इकाई द्वारा जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुबारकपुर में स्वच्छता सेंवा महाभियान के तहत साफ-सफाई किया गया। इस स्वच्छता महाभियान में मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। युवा मोर्चा के जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्रा ने कहाकि भाजपा स्चच्छता की तरफ विशेष ध्यान दे रही है। स्वच्छता से ही स्वस्थ भारत का निर्माण संभव हैं। हमें अपने घरों के आस-पास भी साफ-सफाई रखनी चाहिए जिससे कि किसी प्रकार की बीमारीपैर न पसार सके। जहां सफाई नही रहेगी वहां कोई स्वस्थ नही रहेगा, और जब कोई स्वस्थ नही रहेगा तो स्वस्थ समाज व स्वस्थ भारत का प्रधानमंत्री का सपना सकार नही हो सकता है। कहाकि हम सभी को स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने के लिए संकल्प लेकर स्वच्छता ही सेवा महाभियान में भाग लेना होगा तभी यह सपना सकार हो सकता है। इस अवसर पर दिवाकर सिंह, कस्बा सराय के प्रधान इस्माइल फारूकी, नगर अध्यक्ष राहुल बरनवाल, नगर उपाध्यक्ष हसन नसीम गुड्ड, इंजमामुल हक, शहाबुद्दीन, नोमान, भोला, इज़हर अहमद, मोहम्मद आसिफ, अतीकुर्रहमान, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व अस्पताल के प्रमुख डा सी यादव उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment