.

आतंक का पर्याय बने इनामी लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लूट की घटनाओ का पर्दाफाश

इस लूटेरों के गैंग के आतंक के चलते लोग रिपोर्ट ही नहीं दर्ज कराते थे 
आजमगढ़ : बीते शनिवार को तहबरपुर थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने तमंचे से भयभीत करके एक महिला से 49 हजार रुपये व सोने की चेन लूट लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-51/18 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि द्वारा घटना का अनावरण व सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर कृष्ण कुमार गुप्ता को निर्देशित किया गया । पुलिस की जांच में प्रकाश में आये अभियुक्त अमरदीप यादव उर्फ लोला पुत्र सरखू यादव, निवासी-कल्यानपुर, थाना-कप्तानगंज व अभियुक्त रवि यादव पुत्र राजमन यादव, निवासी-मन्फरी, थाना-तहबरपुर,को मुखबिर कि सूचना पर रविवार की शाम को प्राथमिक विद्यालय बैरम से समय एक तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस तथा अभियुक्त अमरदीप यादव उर्फ लोला के पास से लूट के 1250 रुपये व अभियुक्त रवि यादव 650 रुपये बरामद किया गया । इनका एक साथी संतोष उर्फ बच्ची मौके से मोटर साइकिल के साथ भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतू सम्भावित स्थानों पर दबिश दिया जा रहा हैं ।
पूछताछ में वारदातों का भी खुलासा हो रहा है। अभियुक्त अमरदीप यादव उर्फ लोला अपने साथियों के साथ दिनांक-07-02-2017 को बिन्द्राबाजार स्थित बीयर की दुकान के सेल्समैंन को आतंकित कर बारह हजार रुपये की लूट की घटना किया था, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-71/17 धारा 394/323/504 भादवि, थाना-गम्भीरपुर, आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस सूत्रों ने बताया की उक्त तीनो अभियुक्तों का भय व आतंक क्षेत्र में इतना हैं कि लोग पहचानने के बाद भी इनके विरुद्ध शिकायत व रिपोर्ट दर्ज नही कराते, और ये लोग जनपद में घूम कर छिनैती , लूट करते रहते हैं ।
पंजीकृत अभियोग01-मु0अ0सं0-104/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना-तहबरपुर, आजमगढ
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त अमरदीप यादव
उर्फ लोला पुत्र सरखू यादव, निवासी-कल्यानपुर, थाना-कप्तानगंज,आजमगढ़
1-मु0अ0सं0-203/15 धारा 392 भादवि थाना कप्तानगंज आजमगढ
2-मु0अ0सं0-71/17 धारा 394/323/504 भादवि थाना गम्भीरपुर आजमगढ
3-मु0अ0सं0-51/18 धारा 392/411 भादवि थाना तहबरपुर आजमगढ
4-मु0अ0सं0-104/18 धारा 3/25 A .ACT थाना तहबरपुर आजमगढ
अभियुक्त रवि यादव पुत्र राजमन यादव, निवासी-मन्फरी, थाना-तहबरपुर, आजमगढ़
1-मु0अ0सं0-51/18 धारा 392/411 भादवि थाना तहबरपुर आजमगढ
2-मु0अ0सं0-नील/18 धारा 41/411 भादवि थाना तहबरपुर आजमगढ
बरामदगी01- एक अद्द तमंचा 315 बोर ।
02- दो अद्द जिन्दा कारतुस 315 बोर नजायज ।
03- लगभग 1900 रुपये ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम01- प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर श्री कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment