.

सरायमीर :थाना परिसर स्थित मंदिर में कराई गयी प्रेमी युगल की शादी

सरायमीर :आजमगढ़ : जिले के सरायमीर थाना परिसर में स्थित मंदिर में घर से भागे प्रेमी युगल के परिजनों ने पुलिस की मध्यस्थता के चलते आपसी सहमति से उनकी शादी करायी । पुलिस के अनुसार पूजा 19 पुत्री रामप्रति ग्राम सईशा ( माहुल ) थाना अहरौरा निवासनी सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर अपने ननिहाल मामा सहप्रति के घर पर रहकर इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही थी इसी बीच उसका पवई थाना क्षेत्र के ग्राम जल्दीपुर निवासी राणा प्रताप 21 पुत्र जगदम्बा प्रताप से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दो दिन पूर्व दोनों घर से फरार हो गए, इनके फरार होने की सूचना युवती के मामा ने सरायमीर थाने में दी | सूचना पाते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मंगलवार की बीती रात दोनो प्रेमी युगल को ढूंढ कर सरायमीर थाने पर लाकर उनके अभिभावकों को सूचना दी। दोनों के माता-पिता थाने पर आकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दोनों पक्षों में वार्ता कराया  जिस पर वो प्रेमी युगल का विवाह कराने को राजी हो गए। फिर दोनों के माता-पिता की मौजूदगी में थाना परिसर में स्थित मंदिर में ही खुशनुमा माहौल में प्रेमी युगल का विवाह हो गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment