लालगंज/आजमगढ़: जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर बुधवार को तहसील परिसर लालगंज में इंजी.अजीत कुमार सोनकर के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अजीत कुमार सोनकर ने बताया कि आजमगढ़ जनपद अति पिछड़ा हुआ क्षेत्र है यहां पर विश्वविद्यालय की स्थापना हो जाने के बाद यहां के नौजवान शिक्षित होंगे जिससे बेरोजगारी दूर करने मे मदद होगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर के 28 सितंबर को जनपद मुख्यालय पर नरौली से कलेक्ट्रेट तक एक मार्च निकाल कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक मांगपत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने जनपद वासियों से 28 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर विश्वविद्यालय की मांग के समर्थन की अपील की है
Blogger Comment
Facebook Comment