.

अतरौलिया: आबादी के बीच हाई टेंशन विद्युत् तार लगाने के विरोध में किया चक्का जाम

अतरौलिया/आजमगढ़। बिजली के हाई टेंशन तारों को लेकर अतरौलिया में बुधवार को ग्रामीणों ने मदियापार में चक्काजाम कर दिया। इस दौरान लगभग दो घंटे तक मार्ग बाधित रहा। बता दें कि अतरौलिया क्षेत्र के बौड़रा पावर हाउस से करमैनी पावर हाउस तक 33 हजार वोल्ट का नई बिजली लाइन खींची जा रही है, जो अतरौलिया से ही सड़क के किनारे फुटपाथ पर खम्भे गाड़ कर तार खींचे जा रहे थे। यही तार बढ़ते हुए जब मदियापार बाजार में पंहुचे तो वहा के लोगों ने कार्य को रोकवा दिया।बाजार वासियों का आरोप है कि मुख्य बाजार के बीचों बीच से 33 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा है वह किसी भी सूरत में उचित नहीं है। बाजार वासियों का आरोप है कि इसका पोल सड़कों के किनारे बने फुटपाथ पर लगाया जा रहा है जिसकी वजह से नाली निर्माण में में बाधा आ रही है, साथ ही कई लोगों के घरों के एकदम निकट से यह तार जा रहा है जो सुरक्षा के भी दृष्टिकोण से गलत है कभी भी हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा की हम लोग स्वेच्छा से इस तार को ले जाने के लिए बाजार के पश्चिमी तरफ मात्र 50 मीटर की दूरी पर अपनी जमीन देने को तैयार हैं। उधर से तार जाता है तो तार के रास्ते में कोई भी आबादी व मकान नहीं पड़ेगा जो पूरी तरह सुरक्षित भी है। मगर बिजली विभाग के मनमाने रवैया के चलते घनी आबादी के बीच से यह तार ले जाया जा रहा है जो पूरी तरह गलत है। बाजार वासियों का आरोप है कि संबंधित ठेकेदार से लेकर विभाग के आला अफसर यहां तक की पोर्टल पर मुख्यमंत्री से भी शिकायत की जा चुकी है इसके बाद भी बाजार वासियों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जाम सुबह 8:00 बजे से लगाया गया किंतु कोई भी आला अधिकारी बिजली विभाग का नजर नहीं आया। जब प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया राकेश कुमार सिंह को जाम की जानकारी हुई तब वह मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया और आश्वासन दिया कि जब तक इसका निस्तारण नहीं हो जाता तब तक कोई कार्य नहीं होगा। तब जाकर ग्रामीण लोग शांत हुए और पुलिस की मदद से जाम को हटाया गया पुन: यातायात संचालित हो गया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment