फूलपुर/आजमगढ़: कोतवाल नागेश उपाध्याय इन दिनो पूजा पाठ को लेकर काफी चर्चा मे है। अभी हाल ही मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के भव्य रुप से आयोजन को लेकर वह जहां चर्चा मे थे वहीं इस बार कोतवाली परिसर के मन्दिर मे भगवान श्रीकृष्ण व राधा जी की प्रतिमा स्थापित करवाने को लेकर चर्चा मे है। यह प्रक्रिया सोमवार को वैदिक मन्त्रों व विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई और मंगलवार को समापन हुआ। इस अवसर पर कस्बा सहित ग्रामींण इलाकों से भी लोग आये और प्रसाद रुपी भोजन ग्रहण किया। सह प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह सहित कोतवाली से सम्बन्धित सभी लोगों ने आये हुए लोगों का आभार प्रकट किया।
Blogger Comment
Facebook Comment