.

बरदह में फोरलेन निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण पर चला बुलडोजर,बना दिया मैदान

ठेकमा (आजमगढ़ ) : लोक निर्माण विभाग द्वारा आजमगढ़ -जौनपुर मार्ग को फोरलेन किया जा रहा है। जिसका कार्य एक साल से प्रगति पर है। बुधवार के दिन पीडब्ल्यूडी विभाग के एई,जेई सहित अन्य अधिकारी बरदह बाजार में दो जेसीबी मशीनो के साथ पंहुचे और सड़क की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को खाली करवाया गया। जिसमें दर्जनों दुकाने, मकान, गुमटियां आदि हटा दिया गया। दल के साथ में पुलिस प्रशासन की टीम भी मौजूद रही ,कुछ लोग विरोध किये लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली काफी लोगों की दुकानें चली गई। कुछ लोगों के तो दो मंजिला मकान को भी ढहा दिया गया तो कुछ लोगों को दो दिन का समय दे करके छोड़ा दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के एई एस एन सिंह ने बताया इन लोगों को दो महीने से नोटिस द्वारा समय दिया जा रहा था हटाने के लिए लेकिन नहीं हटाए इसके बाद भी दो बार और समय दिया गया जब देखा गया कि यह लोग अपना-अपना सामान व दुकान नही हटा रहे हैं तो मजबूरन आज हम लोगों को जेसीबी के साथ आकर हटाना पड़ रहा है। उनके साथ जेई अजय कुमार सिंह, महातिम यादव ,शिव कुमार गुप्ता समेत अधिकारी मौजूद थे । उन्होंने कहा की बरदह बाजार सुंदरीकरण भी किया जाएगा। इस दौरान पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। यह बात अलग है की लोगो का काफी नुकसान हुआ हैं। कुछ लोगों को समय देकर के छोड़ दिया गया हैं।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment