.

युवा क्षत्रिय पंचायत: एससी/एसटी एक्ट का करेंगे विरोध,बनाई रणनीत

बोंगरिया/आजमगढ़: तरवां विकासखंड के उचहुवां बाजार में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष मोनू सिंह उचहुंवा के नेतृत्व में युवा क्षत्रिय पंचायत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर सिंह मास्टर ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में आजमगढ,मऊ,गाजीपुर सहित अन्य जिले से आये नवयुवकों का आभार प्रकट किया तथा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कराकर कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक नीलू सिंह ने एससी/एसटी एक्ट पर विरोध करने के लिए सभी से आग्रह किया तथा भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सामान्य वर्ग के साथ सरकार ने विश्वासघात किया है। प्रदेश सचिव सर्वेश सिंह ने 30 अक्टूबर को भारत बंद करने के लिए आग्रह किया तथा प्रदेश संगठन मंत्री सत्येंद्र सिंह ने पूर्वांचल के लोगों से आग्रह किया कि इस एक्ट को आप लोगों के साथ मिलकर पूरी तरह से विरोध किया जाएगा। जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने मऊ,गाजीपुर सहित पूर्वाचंल से आए लोगों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपआईटी कोआॅर्डिनेटर नितेश सिंह,दुर्गा सिंह,सनी सिंह,आशुतोष सिंह, राज कुमार सिंह आदि ने भाग लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment