.

.

.

.
.

विरोध ! अगले महीने से खाद्यान्न उठान व वितरण नहीं करेंगे कोटेदार

आजमगढ़ : नगर के कुंवर सिंह उद्यान में सोमवार को फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के तत्वावधान में कोटेदारों ने सात सूत्री मांगों को लेकर बैठक की। मांगों के समर्थन में कोटेदारों ने प्रदर्शन किया और डीएम व जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव ने कहा कि संगठन के आह्वान पर अक्तूबर माह का खाद्यान्न उठान व वितरण कोटेदार नहीं करेंगे। मांगे पूरी होने तक विरोध जारी रहेगा। कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत सरकार ने खाद्यान्न गोदाम से उचित दर की दुकान तक पहुंचाने की व्यवस्था दी गयी है। इसे लागू नहीं किया गया है । इसे जल्द लागू करने की मांग की। बिक्री का कमीशन दो सौ रुपये प्रति कुंतल करने, ई-पास मशीन से वितरण करने पर 25 हजार मानदेय व मशीन को फोर जी करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि खाद्यान्न व मिट्टी के तेल की उठान के समय घटतौली की जाती है ।इसे समाप्त किया जाना चाहिए। संगठन की मांग पूरा न होने पर उठान व वितरण बंद रहेगा। इस अवसर पर महेन्द्र, अजय सिंह, गुफरान, हृदय नरायन, जय प्रकाश, मुन्नी लाल गुप्ता, सीतराम, राजाराम यादव, श्रीप्रकाश सिंह, खटालू सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment