आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के उकरौड़ा गांव में रविवार की रात आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। इस दौरान एक पक्ष द्वारा असलहे से की गई फायरिंग के चलते गोली लगने से दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र घायल हो गये। जिला अस्पताल से रेफर कर दिए जाने पर घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के उकरौड़ा ग्राम निवासी अरुण सिंह उनके विपक्षी के बीच किसी बात को लेकर आपसी रंजिश चल रही है। रविवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायत और विवाद की स्थिति बनी। मामला शहर कोतवाली तक भी पहुंचा लेकिन दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं हो सका। देरशाम दोनों पक्ष पुनः आपस में भिड़ गए। गांव वालों की मदद से किसी तरह मामला शांत हुआ लेकिन रात करीब दस बजे दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने हो गए। इस दौरान मौके पर की गई फायरिंग के चलते गोली लगने से 55 वर्षीय अरुण सिंह पुत्र कमला सिंह व उनका पुत्र विक्रम सिंह (19) दोनों घायल हो गए। घायल पिता-पुत्र को ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। शहर के सिधारी क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में घायल पिता-पुत्र का ईलाज चल रहा है। सोमवार की दोपहर तक इस मामले में शहर कोतवाली में तहरीर नहीं पहुंच सकी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment