आजमगढ़ 24 सितम्बर 2018-- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के मार्ग निर्देशन में तमसा महा अभियान के अन्तर्गत 115वां दिन पर भोला घाट पर पौधरोपण तथा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी उमेश सिंह ने पौधारोपण के दरमियान कहा कि सरकारी फाइलों की तरह से जिस तरह से 15 अगस्त को कुछ लोगों ने अभियान का फाइल बंद कर दिया था, उन लोगों से विशेष प्रार्थना है की आइए पौधारोपण अभियान में शामिल होइए और आजमगढ़ तमसा परिवार का अभिन्न हिस्सा बनते हुए समाज को एक नई दिशा दीजिए, क्योंकि यह कभी ना रुकने वाला बहुत लंबा अभियान है, इसमें सब का साथ, स्नेह और आशीर्वाद चाहिए। इस अवसर पर पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव अरविंद चित्रांश, महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम सिंह, अंकुर क्लब के शाहिद जी, मनीष जी, समाजसेवी उमेश सिंह, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, आरटीओ के टैक्स सुपरिटेंडेंट अनिल सहगल, भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री डॉ अलका सिंह, रितेश गोयल, मनिंदर कुमार सिंह, पूर्वांचल विकास आंदोलन के महामंत्री शरद कुमार सिंह, प्रहलाद सिंह, नगर पालिका से रविंद्र, जितेंद्र आदि बहुत लोग पौधरोपण के साथ थाला बनाए और थालों में पानी दिए। कल दिनांक 25 सितंबर सुबह 6.00 बजे भोलाघाट पर लगे हुए पौधों का संरक्षण और पानी देने का कार्य किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment