.

.

.

.
.

जागो युवा टीम ने मरीजों में फल वितरण कर जन्मआष्ट्मी की दी बधाई

आजमगढ़: जागो युवा सेवा संस्थान द्वारा चलाये जा रहे हर सोमवार अस्पताल की दुर्व्यवस्था पर वार कार्यक्रम के तहत 32सोमवार को उनका दल जिला अस्पताल पंहुचा । जिसका नेतृत्व विनीत सिंह रीशू ने किया। इस दौरान पूरी टीम ने मरीजो का कुशलक्षेम जाना साथ ही जन्माष्टमी पर फल वितरण करके बधाई भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शौर्य सिंह ने किया।
कार्यक्रम संयोजक विनीत सिंह रिशु ने कहा कि आज जहां पूरा देश त्यौहार के जोश में सराबोर है वहीं जिला अस्पताल में गरीब मरीज और उनके परिजन अस्पताल में बेबस हालत में  है। उनके साथ जेवाईएसएस ने खुशियाँ बाटकर जन्माष्टमी का पर्व मनाया। आगे भी हम ऐसे स्थानों को चिन्हित कर त्यौहार का रंग मनाते रहेंगे ताकि लोगों की संवेदनाओं को जगाया जा सके। अमन रावत व आलोक सिंह कहा कि हमारी ये मुहिम प्रत्येक सोमवार को जनपद के मंडलीय अस्पताल में पिछले 32 सप्ताह से चल रही है। आगे भी चलती रहेगी।
इस अवसर पर विनीत सिंह रिशु, सौर्य सिंह, आलोक सिंह अश्वनी सिंह, अमन रावत, नीतीश दूबे, अनुराग मौर्या,आकाष गुप्ता, प्रिंस कश्यप, नितिन कश्यप, विक्रांत सिंह आदि लोग रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment