.

.

.

.
.

मनोरम दृश्य! श्रीकृष्ण राधा और बाल गोपाल के साथ सामूहिक रूप से हुआ पौधारोपण

आजमगढ़ 03 सितम्बर 2018 -- जिलाअधिकारी के मार्गदर्शन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में 93 वां दिन तमसा अभियान के परिवार का जुनून और जोश देखकर आज मोहटी घाट पर सैकड़ों लोगों ने पौधारोपण अभियान को इज्जत और सम्मान के साथ सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए श्रीकृष्ण राधा और बाल गोपाल के साथ सामूहिक रूप से पौधारोपण कर जन्मोत्सव मनाए।
तमसा सफाई और पौधारोपण महाभियान का आज 93 वां दिन तमसा का तट आजमगढ़ के इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा कि तमसा परिवार के पौधारोपण महाभियान का संदेश भगवान के दरबार में भी जा पहुंचा।
एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज का श्रीकृष्णउत्सव और पौधारोपण अभियान तमसा तट के मोहटी घाट पर वासुदेव और देवकी मईया के श्रीकृष्ण अवतार और नंदबाबा, यशोदा मईया, श्रीकृष्ण और राधा अपने बाल गोपाल के साथ पौधारोपण करते हुए यह मनोरम दृश्य जैसे लगा की तट पर स्वर्ग से पौधारोपण करने देवी देवता उतर चुके है।
इसी कड़ी में तमसा अभियान परिवार के पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण और राधा जब पौधारोपण करने लगे तो उपस्थित नंदकुमार बरनवाल( नन्द बाबा) व् अर्चना बरनवाल (यसोदा माँ) के साथ पौध लगाते फोटो खीचने की होड़ लग गई और आगे कहा कि सांस्कृतिक और सामाजिककर्मी अरविंद चित्रांश और न्यू कला केंद्र की विभा गोयल, अंकिता सिंह, बबीता राय ,स्नेहिल का संयुक्त रुप से सफल प्रयास और महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम सिंह, गीता सिंह, अर्चना बरनवाल, सारिका श्रीवास्तव ,डॉ पूनम सिंह का लगातार पौधारोपण में आना हमेशा सराहनीय रहेगा।
शिवानी प्रिंटर से नित्यानंद मिश्रा व उनकी धर्मपत्नी सरोज मिश्रा ने कहा कि आजमगढ़ में श्रीकृष्ण नन्दजी व् माँ यसोदा के साथ तमसा तट पर पौध लगाकर पूरी दुनियां में दिया गया एक बेहत्तर संदेश यह तमसा परिवार के अभियान का सन्देश न सिर्फ पृथ्वी पर बल्कि भगवान के दरबार में भी जा पंहुचा।
तमसा परिवार के मनिंदर कुमार सिंह और महिला हेल्पलाइन से कामिनी सिंह ने अपने-अपने कृष्ण और राधा के साथ कहा कि तमसा परिवार के लिए आज फिर ऐतिहासिक दिन रहा।
पौधारोपण और कृष्ण जन्मउत्सव के दौरान कृष्ण और राधा के बाल रूप राधा के रूप में प्राची अग्रवाल, माता-पिता निरज व नीतीशा अग्रवाल ,कृष्ण के रूप में आर्थ अग्रवाल, माता पिता धीरज व श्रुति अग्रवाल ,राधा के रूप में माही चित्रांश , अंशिका चित्रांश, माता पिता अरविंद चित्रांश व सारिका चित्रांश, भाई कौशिक श्रीवास्तव ,श्री कृष्ण के रूप में नव्या गोयल ,माता पिता श्रद्धा गोयल रितेश गोयल ,राधा के रूप में परिधि अग्रवाल माता (स्वप्निल अग्रवाल) ,श्री कृष्ण के रूप में दिवान्श अग्रवाल, माता पिता निखिल अग्रवाल व छवि अग्रवाल ,राधा के रूप में वरुन्या गोयल ,माता-पिता विकास गोयल व सुधा गोयल ,श्री कृष्ण के रूप में आदित्य अग्रवाल इनके माता-पिता निखिल व छवि अग्रवाल ,राधा के रूप में सानवी अग्रवाल इनके माता-पिता नीरज व अमिता अग्रवाल आदि के साथ रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर चंदन अग्रवाल और इनरव्हील के रूचि अग्रवाल ने दही मिश्री खिलाते हुए पौधारोपण और कृष्ण जन्म उत्सव में ईशान सिंह,सूबेदार एम बी सिंह, तेजबहादूर सिंह, गीता सिंह उमेश सिंह,शाहिद, वैभव श्रीवास्तव, भाजपा नेता सुनील राय, इन्कम टैक्स कमिश्नर राम विजय साहनी, उमेश सिंह, योगाचार्य देव विजय यादव, गोविन्द दूबे, निलाम्बुज, जयश्री, प्रधान विनोद यादव, सीपी यादव, गुलाब चैरसिया, अशोक आदि बहुत लोग उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment