.

.

.

.
.

तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों पर अभियान चला अक्टूबर में होगा विश्वविद्यालय महाधिवेशन

आज़मगढ़। आज़मगढ़ में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर विश्वविद्यालय अभियान के बैनर तले अक्टूबर में विश्वविद्यालय महाधिवेशन आहूत किया जायेगा। इसके पूर्व जनपद के सभी तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों पर तथा विद्यालयों के स्तर पर सघन अभियान चलाया जायेगा।
गरुण होटल में आयोजित विश्वविद्यालय अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में भावी रणनीति पर प्रकाश डालते हुए जिला संरक्षक डा वेद प्रकाश उपाध्याय ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि सांसद नीलम सोनकर सहित जिला भाजपा नेताओं के प्रयासों से हम सब अत्यन्त आशान्वित हैं। बैठक में अभियान के जिला संयोजक बिजेंद्र सिंह ने कहा कि अब पूरा जनपद विश्वविद्यालय की मांग को लेकर एकजुट हो चुका है। विगत माह आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन में यह स्पष्ट हो गया है कि सभी जनपदवासी,चाहे वह राजनैतिक हो अथवा गैर राजनीतिक, चाहते हैं कि आज़मगढ़ में राज्य आवासीय विश्वविद्यालय की स्थापना हो। जिला संचालक डा0 प्रवेश कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले समय में अभियान को और गति दी जायेगी। महिला जिला संचालक पूनम सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय स्थापना तक अभियान चलता रहेगा। नगर संयोजक राकेश गांधी ने कहा कि सांसद नीलम सोनकर समेत जिला भाजपा नेताओं से हम उम्मीद करते हैं कि मा0 मुख्यमंत्री जी तक जनपदवासियों की भावनाओं को जरूर से अवगत कराएंगे। बैठक की अध्यक्षता डा0 मातबर मिश्र ने तथा संचालन डा0 सुभाष सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय अभियान परिवार की तरफ़ से पूनम सिंह व उमेश सिंह ने डा मातबर मिस्र को उनके जन्मदिन पर पौधा भेंट किया। बैठक में डा सुजीत भूषण, एमपी सिंह, गुलाब राय, उमेश सिंह,शिव बोधन उपाध्याय,रामाश्रय निषाद आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment