.

.

.

.
.

हुनर संस्थान: ओडिशा में ''इंडिया थिएटर ओलम्पियाड'' में भाग लेने रवाना हुए हुनरबाज



आजमगढ़ : उत्कल युवा सांस्कृतिक संघ कटक ओडिशा द्वारा आयोजित 26वे ''इंडिया थिएटर ओलम्पियाड'' में प्रतिभाग करने के लिए जनपद की ख्यातिलब्ध रंगमंचीय संस्था " हुनर संस्थान" का 22 सदस्यीय दल स्थानीय रेलवे स्टेशन से कटक के लिए रवाना हुई। दल का नेतृत्व कर रहे रंगकर्मी व संस्थान सचिव सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद के कलाकरो के लिए ये गर्व की बात है कि हुनर संस्थान के हुनरबाज़ों को इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है। इसमें पूरे भारत के नाटक व नृत्य दल के साथ साथ बांग्लादेश, ईरान, अफगानिस्तान तेहरान, की टीम भी हिस्सा ले रही है।हम सबकी तरफ से इस प्रतियोगिता में नाटक '' समरथ के नही दोष गोंसाई '' का मंचन किया जाएगा। साथ ही संस्थान के कलाकारों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर कलाकारों को डॉ पीयूष सिंह यादव, संस्थान अध्य्क्ष मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव, जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव, अजेन्द्र राय , रमाकांत वर्मा, गौरव मौर्य ने अपनी शुभकामना दी। प्रतियोगिता में जानवी श्रीवास्तव, काजल सिंह, करिश्मा सिंह, निकिता सिंह, ईशा, निकिता, सत्यम शर्मा , कमलेश सोनकर, करन सोनकर, रवि गोंड़, रवि चौरसिया, अमरजीत विश्वकर्मा,प्रियांशू सोनकर आदि प्रमुख कलाकार हिस्सा लेने जा रहे है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment