.

आज़मगढ़ फ़िल्म फेस्टिवल:फिल्म मेकिंग की 08 दिवसीय कार्यशाला 21 सितंबर से होगी शुरू

 8 दिवसीय फ़िल्म मेकिंग कार्यशाला का आयोजन 21 सितम्बर से 28 सितम्बर तक

आजमगढ़ : सूत्रधार संस्थान और निनाद फाउंडेशन आज़मगढ़ के सयुक्त तत्वाधान में शहर में पहली बार आज़मगढ़ इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का शुभारंभ 26 सितम्बर से राहुल प्रेक्षागृह में हो रहा है इस फेस्टिवल में फ़िल्में एलेक्स हिंदुस्तानी, खुला आसमान, कागपंथ,आमो आँखा एक से,दास कैपिटल, करीन मोहम्मद, जानी जानी यस पाप,वो सुबह किधर निकल गए, हॉट द वीकली बाजार, पतंग,जै हो ,तमसा ए टेल ऑफ हॉली रिवर आदि फिल्में दिखाई जाएंगी। सूत्रधार संस्थान की संयोजक ममता पंडित ने कहा कि आज़मगढ़ शहर के लिए गौरव की बात है कि शहर में पहली बार बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा व फ़िल्म निर्देशक राजा बुन्देला, सीमा कपूर,रंजीत कपूर, गीतांजलि सिंघा, प्रतिभा शर्मा, राजन कोठारी,पवन कुमार शर्मा, त्रिपुरारी शरण,गौतम गोश,परेश कामदार,दीपांकर प्रकाश, संजय सहाय उपस्थित रहेंगे और साथ मे फ़िल्म मेकिंग वर्कशॉप में फ़िल्म अभिनेता यशपाल शर्मा, त्रिपुरारी शरण कार्यशाला मे भाग ले रहे प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगे। वहीँ निनाद फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ खुशबू सिंह ने कहा की हमारे फ़िल्म फेस्टिवल का उद्देश्य सामाजिक परिवर्तन का सिनेमा हैं और हम लोग इस फेस्टिवल के माध्यम से लोगों को स्वच्छ और रचनात्मक फिल्में दिखाने का प्रयास करेंगें जिससे लोगों को सीख मिले और कार्यशाला में भाग ले रहे प्रतिभगियों को रचनात्मक और अर्थपूर्ण फिल्मे बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। ममता पंडित ने बताया कि फिल्म मेकिंग कार्यशाला 3 बजे से 6 बजे तक शारदा टॉकीज रौदोपुर में चलेगा। इसी कड़ी में सिनेमा में रुचि रखने वाले सिने प्रेमियों के लिए जो यह सीखना चाहते हो कि फिल्मों का निर्माण कैसे किया जाता हैं या फ़िल्म निर्माण इंडस्ट्री का हिस्सा कैसे बन जाय इसके लिये इच्छुक लोगों के लिए 8 दिवसीय फ़िल्म मेकिंग कार्यशाला का आयोजन 21 सितम्बर से 28 सितम्बर तक शारदा टॉकीज किया जायेगा। कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में फ़िल्म निर्देशक रोशनी भाटी की टीम आज़मगढ़ पहुंच चुकी हैं। फ़िल्म निर्देशक रोशनी भाटी ने बताया कि फिल्म मेकिंग कार्यशाला एक सप्ताह की होगी। जिसमें हम अपने टीम के माध्यम से कार्यशाला में भाग ले रहे प्रशिक्षुओं को फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन, कैमरा,एक्टिंग पटकथा, स्क्रीनप्ले, स्क्रिप्ट राइटिंग, संवाद लेखन, सिनेमेटोग्राफी, कलरकैमरा,फिर अंत मे फ़िल्म बनने के बाद उसकी मार्केटिंग के बारे में बताया जाएगा। कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में अंकुर एक्टर के बॉडीलैंग्वेज, नितिन स्क्रिप्ट राइटिंग और तन्मय सोनी,कैमरा और लाईट के बारे में प्रशिक्षण देंगें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment