.

तमसा सेवियों ने लोगों को समझाया ,खुले में शौच नुकसानदेह, दंडात्मक कार्यवाही भी होगी

आजमगढ़ 20 सितंबर: तमसा सफाई, स्वच्छता एवं पौधारोपण महाअभियान का आज 111 वां दिन भोलाघाट और कदमघाट पर एडीएम प्रशासन आदरणीय नरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश में तमसा परिवार ने नगर पालिका के तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ पौधारोपण और पौधों को पानी देते हुए स्थानीय बस्तियों के महिलाओं और पुरुषों को बुलाकर समझाया गया कि खुले में शौच करना बीमारी को बढ़ावा देना है, आप लोग सतर्क हो जाइए सरकार पैसा दे रही है, आप लोग शौचालय हर घर में बनवा लीजिए नहीं तो नदी के किनारे शौच करने वालों के साथ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम सिंह अपने सभी पदाधिकारियों अर्चना बरनवाल, गीता सिंह के साथ क़दम घाट के बस्तियों में जाकर महिलाओं से शौचालय बनवाने के लिए बात की और उन्हें बताया की खुले में शौच करने से बहुत बीमारी हो रही है, आपके बच्चे बीमार हो जा रहे हैं ,आप लोग जागरूक होकर शौचालय बनवाइए कोई दिक्कत हो तो हम लोगों को बताइए हम लोग चलेंगे आपके साथ और जिलाधिकारी महोदय से बात करके आपका शौचालय बनवाएंगे।
तमसा सफाई, स्वच्छता एवं पौधारोपण महाअभियान में तमसा परिवार के पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह,राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव अरविंद चित्रांश, महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम सिंह, अर्चना बरनवाल, गीता सिंह, भारत विकास परिषद से हरकेश विक्रम श्रीवास्तव, मोहम्मद अफजल, ऋतिक मोदनवाल, अंकुर क्लब से शाहिद, इनरव्हील और भाजपा महिला मोर्चा के महामंत्री डॉ अलका सिंह, आरटीओ के टैक्स सुपरिटेंडेंट अनिल सहगल, डॉ मनिंदर कुमार सिंह, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, समाजसेवी नंद कुमार बरनवाल ,उमेश सिंह ,तेज बहादुर सिंह, शिवानी प्रिंटर से नित्यानंद मिश्रा ,अमित कुमार बरनवाल, स्थानीय निवासी सुनीता, हंसराज सोनकर ,आशीष राव ,विनीत , शिवांश कुमार, निखिल राव, नगर पालिका से ई ओ वीरेंद्र श्रीवास्तव, जेपी सिंह ,सुनील सिंह, इंद्रजीत ,अनुज कुमार गुप्ता, जितेंद्र, रविंदर और सफाई संघ से सी पी यादव, अशोक, मूलचंद के साथ आज स्थानीय लोगों में से बहुत लोग अभियान में शामिल रहे, और कल का तमसा पौधारोपण महाभियान 21 तारीख को सुबह 6:00 बजे से भोलाघाट और कदमघाट पर ही रहेगा,

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment