.

भारत रक्षा दल : सड़कों के गड्ढों को भरने का कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा

आजमगढ़: 20 सितम्बर। नगर क्षेत्र की सड़को की दुर्दशा से आक्रोशित भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन व नगर पालिका की उदासीनता से तंग आकर बुधवार से जारी सड़कों के गड्ढों को भरने का कार्य गुरूवार को दूसरे दिन भी संगठन के मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद अफजल के नेतृत्व में जारी रहा। भारत रक्षा दल के कार्यकार्ताओ ने नगर क्षेत्रों की सड़को को गड्ढा मुक्त करने हेतु खुद ही फावड़ा, खचिया, सिमेंट, गिट्टी व बालू को ई-रिक्शा पर उठाकर गड्ढा वाले स्थानों पर ले जाकर उसे पाटाने का अभियान शुरू कर दिया है जो नगर क्षेत्र में अनवरत जारी रहेगा।
इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने आज दूसरे दिन लोगां के घरों के तोड़े गये मलबे को बोरी में भरकर ई-रिक्शे पर लादकर पुरानी सब्जी मंडी से चौक को जोड़ने वाले सड़क पर बने गड्ढों को भरने का कार्य किया गया। इसी क्रम में कल मोहर्रम जुलूस व अखाड़ों के जाने वाले सड़को जैसे तकीया, पुरानी कोतवाली आदि को भी गड्ढा मुक्त किया गया। आज के इस अभियान के दूसरे दिन प्रमुख रूप से निशीथ रंजन तिवारी, प्रतीक मोदनवाल, नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल, जावेद अंसारी, जलालुद्दीन अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव आदि लोगों ने अपना योगदान दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment