.

फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नगरवासियों खासकर सिनेप्रेमियों के लिए गौरव की बात

आजमगढ़ : सूत्रधार संस्थान और निनाद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान जिले में पहली बार अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन 26 से 28 सितंबर राहुल प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। राहुल प्रेक्षागृह में मंगलवार को प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता में फिल्म फेस्टिवल के निदेशक एवं चर्चित फिल्म व नाट्य समीक्षक अजीत राय ने बताया कि पहली बार आजमगढ़ जैसे शहर में ‘अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नगरवासियों, कलाप्रेमियों खासकर सिनेप्रेमियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के दिग्गज व लोकप्रिय अभिनेता यशपाल शर्मा, नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित लोकप्रिय अभिनेता पंकज त्रिपाठी जिनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘न्यूटन’ जो ऑस्कर अवार्ड के लिए नामित हुई, शिरकत करेंगे। इनके अलावा फिल्म निर्देशक राजा बुंदेला, संजय सहाय, सीमा कपूर, रंजीत कपूर, त्रिपुरारी शरण, गौतम घोष, पवन शर्मा, राजन कोठारी आदि फिल्मी हस्तियां मौजूद रहेंगी। सुप्रसिद्ध अभिनेता ओमपुरी को समर्पित उनकी अंतिम फिल्म ‘अलेक्स हंिदूुस्तानी’ से फिल्म समारोह की शुरुआत शाम पांच बजे होगी। फिल्म के निर्देशक राजा बुंदेला मुख्य अतिथि होंगे। सुप्रसिद्ध अभिनेता यशपाल शर्मा और प्रतिभा शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। सूत्रधार संस्थान की संयोजक ममता पंडित, संस्था अध्यक्ष सीके त्यागी, सचिव अभिषेक पंडित, निनाद फाउंडेशन की अध्यक्ष डा. खुशबू सिंह एवं वरिष्ठ रंगकर्मी डा. अल्का सिंह थीं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment