आजमगढ़ : पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की शाम तमसा नदी के किनारे भव्य आरती से नदी तट जगमगा उठा। मां तमसा के जयकारे, लंबी दूरी तक जल रहे दीप और महिलाओं के गीत से पूरा नगर क्षेत्र आलोकित हो उठा। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित तमसा आरती कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तमसा पूजन तथा आरती की गई। स्वयंसेवी संगठनों के लोगों ने मां तमसा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के राधामोहन गोयल, बजरंग दल के गौरव रघुवंशी, दीनानाथ सिंह, राधामोहन गोयल, अनिल सिंह, सुनील वर्मा, आशुतोष पांडेय व अर¨वद मोदनवाल सहित आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment