आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को घायल कर उसके पास रखे 10 हजार रुपये छीन लिए। ग्रामीणों के ललकारने पर बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी। अहरौला थाना क्षेत्र के मखदूमपुर गांव निवासी अब्दुल रहमान पुत्र महफूज मंगलवार की दोपहर को बाइक पर सवार होकर घर से किसी व्यक्ति को रुपये देने के लिए जा रहा था। वह निजामपुर सिवान के पास पहुंचा था। उसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक आए और अब्दुल रहमान के सिर पर रॉड से प्रहार कर दिया। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। बदमाशों ने फायर कर उसे आतंकित करते हुए घायल युवक के जेब में रखे 10 हजार रुपये छीन लिये। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग लाठी-डंडा लेकर बदमाशों को ललकारते हुए दौड़ पड़े। ग्रामीणों की घेराबंदी देख तीनों बदमाश बाइक छोड़कर पैदल ही खेत के रास्ते से भाग खड़े हुए। ग्रामीणों की सूचना पर अहरौला थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस घायल युवक को अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया। इलाज के बाद लूट के शिकार युवक ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अहरौला थाना पर तहरीर दे दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment