.

.

.

.
.

दीदारगंज :भूमि विवाद में 02 पक्ष भिड़े,पुलिस के जाने के बाद जमकर मारपीट

100 नम्बर पुलिस मौका देख कर चली गयी,फिर एक पक्ष ने घर में घुस कर मारा,04 घायल,मुकदमा दर्ज   
आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादों गांव में शनिवार की शाम दो पक्ष भूमि विवाद को लेकर भिड़ गये। इस दौरान एक पक्ष ने बाहर से बुलाए गये दो दर्जन लोगें के साथ लाठी, डंडा व  धारदार हथियार  से लैस होकर हमला बोल दिया और विपक्षी के घर व दुकान का दरवाजा तोड़ कर सामानों की तोड़ फोड़ की। विरोध करने पर जमकर पीटा। गांव में करीब आधा घंटे तक हमलावरों का तांडव जारी रहा । .
भादों गांव निवासी राम लखन कश्यप व आशमा बानो पत्नी नसीम के बीच भूमि विवाद चल रहा था। शनिवार की शाम किसी बात को लेकर दोनो पक्ष आमने सामने हो गये। राम लखन ने 100 नम्बर डायल कर सूचना पुलिस को दी कुछ देर बाद पहुंची पुलिस मौका देख कर चली गयी। पुलिस के जाने के बाद आशमा बानो ने बगल के गांव सोंगर और भदेठी से लोगों को बुलाया। सभी के आने के बाद करीब दो दर्जन लोगों ने लाठी, डंडा, तलवार, ईट पत्थर से राम लखन के घर पर हमला कर दिया। पूरे परिवार के लोगों को मारा पीटा। पान की दुकान व घर के दरवाजे को तोड़ कर अंदर घुस गये। दुकान व घर के सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल राधिका पत्नी पप्पू कशयप, रिंकू पुत्र पप्पू , पप्पू पुत्र रामलखन, वीना पुत्री रामलखन सहित अन्य घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टिनगंज में उपचार चल रहा है। मामला यूपीएस पंहुचा को स्थानीय पुलिस ने सोनू कश्यप पुत्र रामलखन की तहरीर पर पुलिस ने आशमां पत्नी नसीम, उनके पुत्र फुरकान व रूमान तथा शेरू पुत्र रियाज निवासी सोंगर थाना खेतासराय जौनपुर आदि छह के साथ 10-15 पुरुष एवं पांच से छह महिलाओं के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज किया है  ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment