.

.

.

.
.

आली,आयाम साहित्यिक समूह तथा जलेस के सदस्यों ने बाल यौन हिंसा पर किया जागरूक

यौन हिंसा पर फिल्म दिखा बच्चों को गुड व बैड टच के बारे में बताया गया

आजमगढ़: प्राथमिक विद्यालय चकबिलिन्दा पल्हनी के बच्चों के बीच आली सस्था, आयाम साहित्यिक समूह तथा जलेस के सदस्यों ने बाल यौन हिंसा पर फिल्म दिखाया कर जागरूक किया। इस दौरान बाल यौन हिंसा की पहचान के रूप में गुड व बैड टच के बारे में बताया गया। सामाजिक संगठनों ने बताया कि आज जिस तरह से बाल यौंन हिंसा की घटनाओं में अफजाई हो रही है वह सोचनीय है। इसलिए हम लोगों ने ठाना है कि स्कूलों में पहुंचकर बच्चों और अभिभावकों को भी जागरूक करेगे और बच्चों के साफ सफाई तथा पढ़ाई के सम्बन्ध मे जागरूक करेंगे। इस दौरान कार्यकर्त्रियों ने कहा कि विद्यालय की निगरानी करना आपका काम है अगर पढ़ाई न हो तो आप लोग शिकायत भी करना चाहिए ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था को लेकर अनिता लाइलेस के प्रति आभार जताया। वहीं अनीता साइलेस ने कहा कि जिस तरह से सामाजिक संगठन बाल यौंन हिंसा विषय पर जमीनी काम कर रहे है उससे निश्चित रूप से बदलाव आयेगा। इसके बाद अनिता साइलेस ने स्वच्छता के लिए बच्चों को डिटाल साबुन भी वितरित किया। इस अवसर पर अंशूमाला, कनीज़ तारा, पूनम, स्नेहलता, भट्टी, कंचन मौर्या, प्रमिला, अन्जू मौर्या, शकला, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment