.

.

.

.
.

विद्युत,पेयजल की समस्या, ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में बहिष्कार व विरोध की चेतावनी दी

बूढ़नपुर : आजमगढ़ : तहसील क्षेत्र के नन्दना गांव में विद्युत एवं पेयजल की समस्या के चलते ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर 2019 लोकसभा चुनाव में बहिष्कार की चेतावनी दी । ग्रामीणों ने बताया कि समस्याओं के सम्बन्ध में सांसद नीलम सोनकर व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह को दिनांक 14.04.2018 को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था। किन्तु आज तक समस्या की अनदेखी की गयी। जिसके चलते ग्रामीणों ने आज समाजसेवी अशोक सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर लोकसभा चुनाव के बहिस्कार की चेतावनी दी। अशोक सिंह ने बताया कि इस सरकार में किसानों की बिजली बिल 4 गुना कर दिया गया है । साथ ही बिजली की अन्धाधुन्ध कटौती भी जारी है जहां सरकार द्वारा बिजली 18 घण्टा ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति की घोषणा की गयी है वहीं 6 घण्टा भी बिजली नहीं मिल पा रही है। बकाया बिलों में जहां समायोजन की प्रकिया थी वहीं वर्तमान सरकार द्वारा समाप्त कर दी गयी। सरकार के अड़ियल रवैये से किसान, मजदूर परेशान हैं। वहीं एक तरफ प्राइवेट लाइनमैनों द्वारा मनमाने तरीके से धनउगाही की जा रही है। विद्युत बनाने के नाम पर विभाग द्वारा कोई सरकारी कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है। शिकायत करने के बाद प्राइवेट लाइनमैन से विद्युत ठीक कराने की बात की जाती है। वह मनमाने तरीके से धन मांगता है। जर्जर तारों की वजह से हल्की हवा या बारिश के चलते विद्युत खराब हो जाती है। वहीं पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने काफी आक्रोश है बारिश अच्छी न होने से देषी हैण्डपम्प पानी छोड़ चुके हैं, कुछ देशी हैण्डपम्प दूषित पानी दे रहें हैं जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। इण्डिया मार्का हैण्डपम्प की बात करें तो गिनेचुने हैं जो मौके पर खराब पड़े हैं। जिसके लिए ग्रामीणों ने सांसद से लिखित पेयजल की मांग की थी। किन्तु सांसद द्वारा आशवासन ही मिला। इतना ही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा दूसरे गांव में सोलर लाइट लगायी जा रही है जिसकी यहाँ मांग की गयी थी। वह भी मुहैया नहीं करायी गयी। अगर ऐसा ही हाल रहा तो हम सभी ग्रामीण तहसील का घेराव करेंगे व पूरे जिले में भ्रमण कर सरकार का विरोध करेंगें। इस मौके पर डा0 धीरेन्द्र सिंह, सुबाष सिंह, गुलाब सिंह, जनार्दन सिंह, रामप्रसाद सिंह, गुलाब सिंह, रवीन्द्र सिंह, देवप्रसाद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, अष्वनी सिंह, विपिन, प्रवीन, सुजीत, भालचन्द सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment