.

05 रुपये में भोजन दे रही भारत रक्षा दल की कैंटीन को आमजन ने सराहा



अलग अलग दिन अलग स्थानों पर चलेगी भारत रक्षा दल की रसोई,अस्पताल को प्राथमिकता 
आजमगढ़: अन्याय, भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष, लावारिश मृतकों के दाह संस्कार जैसे सामाजिक कार्य करने वाला संगठन भारत रक्षा दल द्वारा अब सस्ते कैंटीन की भी शुरूआत कर दिया गया है। मेहता पार्क में बने बीआरडी के कैंटीन में लोगों ने खाना खाया और संगठन के इस नेक प्रयास की प्रशंसा भी किया।कैंटीन संचालन के तीसरे दिन मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने 5 रुपये में पूड़ी- सब्जी खाया। इसकी व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं ने कहाकि हमारा यह ठेला नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगेगा, जिसमे खास कर अस्पताल परिसर को वरीयता दी जाएगी। ताकि दूर दराज के अपने मरीजों को लेकर आये लोगों को खाने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। अगले सप्ताह से खाने के प्रतिदिन का मीनू भी अलग-अलग होगा। कार्यकर्ताओ ने कहा कि यह कैंटीन गरीबों असहायों के लिए बनाया गया है ताकि उन्हे सही समय पर 5 रूपये में खाना उपलब्ध हो सके, लेकिन जो सामर्थ्य लोग हैं वे 5 रुपये का सहारा न लें ताकि भारत रक्षा दल इस मुहिम को जरूरतमंदों की सेवा के लिए सुचारु रूप से निरंतर चला सकें।
इसके अलावा भारत रक्षा दल की नगर इकाई ने नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण की अगुवाई में सफाई अभियान के तहत मुख्य चौक पर नगर पालिका द्वारा लगाई गयी पानी टँकी की सफाई ब्लीचिंग पाउडर से किया और उसके देखरेख की जिम्मेदारी लिया। इस दौरान नगर में लगे सभी प्याऊ स्थल की सफाई करने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जावेद, छेदी यादव, मो अफ़ज़ल, प्रतीक मोदनवाल, चन्दन गुप्ता, धर्मवीर शर्मा, सन्तोष, विशाल, मनीष कृष्णा आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment