.

मुहम्मदपुर :स्वास्थ्य मेले में 335 मरीजों का हुआ उपचार,35 महिलाओं ने कराई नसबंदी

आयुष्मान भारत योजना में किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम नहीं छूटे - डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मामुहम्मदपुर : आजमगढ़ : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में विशेष सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन फीता काटकर किया । स्वास्थ्य मेले में कुल 334 मरीजो की जांच कर दवा दिया गया। स्वास्थ्य मेले में टीकाकरण, नसबंदी, बाह्य रोगी, आयुर्वेद शुगर ,आयुष मरीजों का इलाज, रक्त संबंधित जांच व इलाज ,दन्त रोगियों का इलाज,गर्भवती महिलाओं की जांच एवं टीकाकरण, समेत दर्जनों कैंप लगाए गए थे वहीं कैम्प के माध्यम से 35 महिलाओं की नसबंदी भी किया गया । मुख्य अतिथि ने स्वास्थ्य मेले में लगे कैंपों में जाकर उपस्थित मरीजों से पूछ ताछ किया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार स्वास्थ्य के प्रति काफी सचेत है ऐसे कार्यक्रमों के चलाने से गरीबों का मुफ्त इलाज और मुफ्त दवाइयां मिलेगी उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर से कहा कि केंद्र सरकार की स्वास्थ्य के लिए महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना जिसमें गरीबों को 1 वर्ष में ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज की व्यवस्था है उसमें किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम नहीं छूटे। इस मौके पर डॉ सिद्धार्थ शंकर, डॉ प्रेमचंद विश्वकर्मा, डॉ खुर्शीद,डॉ शाह आलम, अखिलेश शुक्ला, डॉ नाहिद तबस्सुम, आरके सिहं, अवधेश गुप्ता , संजय ,पूनम, प्रियंका ,मनोज भारती, केवल राम मौर्य,संजय विजय मिश्रा , अरविंद यादव उर्फ पिंटू, नंदकिशोर चौहान, उमेश चन्द्र, प्रमोद लाल श्रीवास्तव ,अवधेश चौहान, लालमन यादव, इंद्र भूषण पाल, जितेंद्र सिंह, कीर्ति प्रभाकर, सीमा, सुनीता आदि लोगों उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment