.

.

.

.
.

बिंद्रा बाजार :पूरे गांव ने एक साथ किया ग्राम देवता का वार्षिक पूजन


बिंद्रा बाजार :आजमगढ़:  मोहम्मदपुर विकासखंड के रानीपुर रजमो गांव के रामपुर में ग्राम देवता की वार्षिक पूजा में पूरे गांव की महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे। यहाँ सर्वप्रथम सुबह लगभग 7:30 बजे ग्राम देवता की पूजा शुरू हुई और लगभग 9:00 बजे तक पूजन चलता रहा उपस्थित लोगों ने ग्राम देवता के जयकारे लगाना शुरु किए।  इसके अलावा गांव की सभी महिलाओं ने पूरी हलवा का भोग भी ग्राम देवता को लगाया।  यहाँ के ग्रामीणों का ऐसा  मानना है की इस वार्षिक  पूजा के होने से गांव में किसी प्रकार की आपदा, महामारी का प्रकोप नहीं रहता है।   मुख्य पवहारी कवलू यादव ने ग्राम देवता के लिए हवन और पूजन अर्चन किया। फिर पूरे गांव के पुरुष और महिला गांव की परिक्रमा करते हुए मां अगवानी के स्थान पर पहुंचे और मां अगवानी के चरणों में जलधार समर्पित किया।  जिस में मुख्य रुप से दूध लाल यादव, संत लाल यादव, अभई यादव, जालंधर सिंह, दुलारे सिंह, शैलेंद्र मोदनवाल, दिनेश प्रजापति, संतोष शर्मा, कन्नर सिंह, अशोक सिंह, बलिराम यादव, परमेश्वर सिंह, उमेश सिंह, रामहित यादव, गुडू सिंह, दुर्गावती देवी, हिन्दलाल यादव, सुमन, प्रभावती, कमलावती, इंद्रावती समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment