.

.

.

.
.

सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने निकाली स्वच्छता जागरूकता बाइक रैली

आजमगढ़। भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के क्रम में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान की मोटर साइकिल रैली निकाली गई। रैली को एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की अगुवाई जिला प्रबंधक अजय सिंह व आशुतोष यादव ने किया। जिला समन्यवक आशुतोष यादव ने कहाकि इस रैली का मकसद लोगो को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के साथ- साथ अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखना भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को एक अभियान बना दिया है जिसमें हर हिंदुस्तानी पूरे जोश के साथ योगदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के इस अभियान को भारत सरकार द्वारा संचालित सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड अपने ग्राम स्तरीय उद्यमियों की सहायता से पूरे जनपद में फैला रही है। सीएससी के माध्यम से जनपद के सैकड़ों वी एल ई प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने में लगे हुए हैं। रैली में उमाशंकर गुप्ता, पुरुषोत्तम ई डीएम शरद यादव, वीएलई संदीप शर्मा, जयचंद प्रसाद समेत जिले के तमाम वीएलई शामिल हुए।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment