.

.

.

.
.

अंबिका सेवा संस्थान: जीवित पुत्रिका त्यौहार के मद्देनजर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया

बिंद्रा बाजार:आजमगढ़ : रविवार की सुबह 6:00 बजे अंबिका सेवा संस्थान के सभी सदस्यों बिंद्रा बाजार स्थिति राम जानकी मंदिर पोखरा कुआं डीह काली का स्थान सुबह 6:00 बजे से मंदिर पर उपस्थित होकर साफ  सफाई किया पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत और जीवित पुत्रिका त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया। सदस्यों ने परिसर स्थल में गंदगी को स्वयं उठा कर साफ सफाई किया। वहीं संस्था के अध्यक्ष रूपनारायण उपाध्याय ने बताया कि हर रविवार संस्था के सदस्य सुबह 6:00 बजे से लगभग 9:00 बजे तक साफ सफाई अभियान चलाते हैं जिससे कई फायदे मिलते रहते हैं वही सदस्य प्रात उठकर चयनित स्थल पर पहुंचकर साफ सफाई कर पसीना बहाते हैं जिससे उनका व्यायाम भी हो जाता है और स्थल या परिसर स्कूल पूरी तरह साफ सुथरा दिखाई देने लगता है।  रविवार का दिन इसलिए चयन किया गया कि सभी लोगों को अवकाश के दिन एकत्र होने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है इस कारण संस्था के सभी सफाई कार्यक्रम रविवार के दिन कराए जाते हैं अर्थात रविवार स्वच्छता के नाम।   इस मौके पर राधेश्याम सेठ, शिव प्रकाश उर्फ मुरहा, मुन्ना शर्मा, संतोष शर्मा, दिनेश प्रजापति, विनोद शर्मा , आलोक रावत, पवन शर्मा, संतोष सेठ, शैलेंद्र, मोदनवाल,आद्या सेठ, मुकेश ठठेरा, राजेंद्र सेठ, बच्ची आजाद सिंह, मुरली सेठ, योगेश्वर मोदनवाल, मोनू मद्धेशिया, गोलू शर्मा, शिवम ठठेरा, पवन अस्थाना, मुकेश विश्वकर्मा, ओम प्रकाश चौहान, अशोक सिंह, गोलू प्रजापति समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment