.

.

.

.
.

नाटक व नृत्य समारोह "हुनर रंग महोत्सव" का आयोजन 26 से 30 दिसम्बर 2018 तक

आजमगढ़ : रंगमंच व ललित कलाओं के लिए समर्पित संस्था "" हुनर संस्थान "" आज़मगढ़ की एक आवश्यक बैठक प्रतिभा निकेतन स्कूल अतलस पोखरा के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान सचिव/ रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि संस्थान के कलाकार आज राष्ट्रीय फलक पे अव्यवसायिक रंगमंच के क्षेत्र में जनपद के मान बढ़ा रहे है। विगत दिनों ये सिलसिला कटक ओडिशा में भी जारी रहा है। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।बैठक में आगामी महीनों में होने वाले कार्यक्रमों पे चर्चा की गई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय नाटक व नृत्य समारोह "" हुनर रंग महोत्सव "" का आयोजन 26 से 30 दिसम्बर 2018 तक किया जाएगा। इस वर्ष ये एक नए रंग में पूरे देश की लोकसंस्कृतियो को प्रदर्शित करता होगा । जिसमें असम, ओडिशा, प.बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, झारखण्ड, बिहार, मणिपुर, जम्मू कश्मीर, उत्तराखण्ड, राजस्थान, गुजरात के साथ साथ उत्तर प्रदेश के अव्यवसायिक कलाकार हिस्सा लेंगे। अपने अध्यक्षयीय संबोधन में मनोज यादव ने कहा कि हुनर रंग महोत्सव का आयोजन जनपदवासियो के सम्मान से जुड़ा होता है। जिसे देशभर के कलाकार आकर और मजबूत करते है। ये सभी के सहयोग से संभव है। अथिति कलाकरो के स्वगात के लिए हम लोग तैयार है। बैठक का संचालन हेमंत श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर यू. पी.स्टेट बैडमिन्टन टूर्नामेंट के उद्धघाटन समारोह में शामिल कलाकरो को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बैठक में गौरव मौर्य, कमलेश सोनकर, मनीष चौधरी, करन सोनकर, काजल सिंह, जानवी श्रीवास्तव, कशिश गुप्ता, करिश्मा सिंह, शिवांगी शर्मा, अनु वर्मा, यशी वर्मा, रवि गोंड़, विकास सोनकर, सहित सभी कलाकार उपस्थित थे ।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment