.

.

.

.
.

बिंद्रा बाजार: व्यवस्था को दिखाया आइना ! समाज सेवी संथा ने भर दिए सड़क के बड़े गढ्ढे

बिंद्रा बाजार :: आजमगढ़ :: अगर आप आजमगढ़ के निवासी हैं तो आजमगढ़ वाराणसी मार्ग के सड़क वाले गढ्ढों से जरूर वाकिफ होंगे। जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारियों व सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं को भी यह अच्छी तरह पता है क्योंकि इसको लेकर जनता उनसे कई बार गुहार लगा चुकी है। आये दिन इन विशाल गढ्ढों में जमे पानी और कीचड में गिर कर राहगीर व बाइक सवार घायल हो रहे हैं । सोमवार को भी रात में साढ़े नौ बजे के लगभग बिंद्रा बाजार में यूनियन बैंक के सामने के गढ्ढे में एक मोटर साइकिल सवार गिर कर घायल हो गया जिसको समाज सेवी संस्था से जुड़े लोगों ने उठाया और उसकी मदद की। इन सब के चलते उसी समय समाजसेवी संस्था अंबिका सेवा संस्थान के सदस्यों ने तय किया की जितना सम्भव हो सके सडकों में बने गढ्ढों को खुद ही पाट दिया जाए जिससे कोई और घायल न हो। फिर क्या था रात में ही लगभग 10:00 बजे आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर संस्था के दर्जनों सदस्यों ने गड्ढों को पाटना शुरू कर दिया। तब तक कार्य किया जब तक उस स्थान से आवागमन सुगम हो सका। इस दौरान लोगों ने यूनियन बैंक के सामने विशालकाय गढ्ढा, प्राथमिक स्कूल के सामने विशालकाय गढ्ढा व मंदिर के सामने बने विशालकाय गड्ढे को भर कर व्यवस्था जिम्मेदारों को आइना दिखाया। इस मौके पर संतोष मद्धेशिया, शैलेंद्र मोदनवाल, संतोष शर्मा, देवेश उपाध्याय, पंकज मोदनवाल, अब्दुल्लाह, अविनाश, शिवम, मुकेश, रंजीत, योगेशर, कृष्णा सेठ, मुरली, मुकेश विश्वकर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment