बिलरियागंज :आजमगढ़: सर्पदंश से समाचारपत्र विक्रेता की मौत हो गयी। रामअचल पटवा 50 निवासी सरदहा थाना महराजगंज रविवार को समाचारपत्र बेचने गया हुआ था। बिलरियागंज के नगवा डिहवा के पास दोपहर में साईकल खड़ी कर शौच करने गया। लगभग तीन घंटे के बाद वापस न आने पर लोगों ने इधर उधर खोजना प्रारम्भ किया तो वह सिवान में ही अचेत पड़ा मिला था।आनन फानन में लोग उसे आज़मगढ़ लेकर गये जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के एक पुत्र तथा चार पुत्रियां हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment