.

माहुल: घटिया निमार्ण देख नागरिकों ने विरोध कर काम रोका,चैयरमैन ने ठेकेदार को दी चेतावनी

माहुल/आजमगढ़। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड न0 8 डा0 जाकिर हुसैन नगर मे चल रहे नाली निर्माण मे ठेकेदार द्बारा घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग से आक्रोशित वार्ड वासियों ने रविवार को काम रोक दिया। ग्रामीणों की कार्य रोकने के बाद दी गई सूचना पर स्थानीय भाजपा नेता गण व चेयरमैन मैन बदरे आलम ने मौके पर पहुँच कर जायजा लिया और सम्बन्धित ठेकेदार को खराब निर्माण सामग्री हटाने व मानक के अनुरूप काम कराने की हिदायत दी। नगर पंचायत माहुल मे करोड़ों रुपए की लागत से डूडा द्बारा ठेकेदार के माध्यम से विकास कार्य कराये जा रहे। जिसके तहत वार्ड(8) डा.जाकिर हुसैन नगर के शुक्र बाजार मुहल्ले मे सरकारी अस्पताल से लेकर कुरेशी चौक तक लगभग 180 मीटर नाली निर्माण ठेकेदार द्बारा कराया जा रहा है। आलम यह है की पहले बनी हुई नाली के ऊपर के ईंट को उखाड़ कर सफेद बालू और घटिया(सेमा) ईंट लगा कर चुने कराई जा रही थी और तुरंत ही प्लास्टर भी कर दिया जा रहा। जिसे आक्रोशित कस्बे वासियों ने भाजपा के युवा मोर्चा के स्थानीय नेता हरिकेश गुप्ता के नेतृत्व मे पहुँच कर निर्माण कार्य रोकवा दिया और इसकी सूचना यहाँ के भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह व चेयरमैन बदरे आलम को दिया। सूचना पास कर चेयरमैन ने जब इस खराब कार्य को देखा तो हतप्रभ रह गये ।सब से बड़ी खास वात यह रही की डूडा ने नई नाली निर्माण का बजट दिया है और ठेकेदार द्बारा पुरानी नाली की मात्र नाम मरम्मत कराया जा रहा था वो भी मानक के विपरीत। चेयरमैन ने भी ठेकेदार को काम रोकने और मानक के अनुरूप कार्य सम्पादित करने की सलाह दिया। इस मौके पर लालचंद गुप्ता,श्यामबाबू गुप्ता,प्रकाश अग्रहरी दिनेश गुप्ता आदि मोहल्ला वासी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment