.

परिवर्तन सेवा संस्थान :टीम गांधीगिरी ने गुलाब के फूल संग थैला वितरित कर जागरूक किया

आजमगढ़। गुलाब के जरिये स्वच्छता की अलख जगाने वाली गांधी गिरी टीम रविवार को परिवर्तन सेवा संस्थान के बैनर तले पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कलेक्ट्रेट तिराहे पर गुलाब के साथ थैला वितरित किया। इस दौरान परिवर्तन सेवा संस्थान के संयोजक विवेक पांडेय ने पालीथिन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को आगाह किया। इस दौरान आमजन ने कहा कि जब गुलाब हथियार बन जायेगा तो निश्चित ही क्रांति आयेगी।
विवेक राय ने कहा कि अपनी जरूरतों के लिए हम हर स्तर पर प्राकृतिक संसाधनो का दोहन करते ही रहे है। जिसमे पालीथिन का उपयोग पर्यावरण के लिए घातक व नासूर है। आवश्यकता पूरी होने के बाद पालीथिन को जब फेंका जाता है तो वे जमीन में फंस कर उसे हमेशा के लिए बंजर बनाने का शुरू करता है, जो पर्यावरण के लिए सर्वाधिक चोट पहुंचाने का काम करता है। हमें अपनी आगामी पीढ़ियों के जीवन के लिए अभी से ही पालीथिन का उपयोग पूर्णतया बंद करने का संकल्प लेना होगा।
संयोजक विवेक पांडेय ने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता महत्वपूर्ण होती है, गांधी गिरी टीम थैला और गुलाब बांट कर महिलाओं, पुरूषों, बच्चों समेत सभी को जागरूक करेगी और उनसे अपील करेगी कि वे औरों को जागरूक करें।
संस्थान के अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने कहा कि गांधी गिरी टीम ने स्वच्छता के लिए जनपद के कोने कोने में पहुंचकर आमजन को गुलाब के जरिये जागरूक किया है, अब पालीथिन के लिए भी हम व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर लोगों की चेतना को जगाने का काम करेंगे। उन्होंने महिला वर्ग से अपील किया कि जब कभी भी सामानों की खरीदारी के लिए परिजनों को भेजें तो उन्हें खुद से थैला देकर भेंजे, तभी इस अभियान की सार्थकर्ता सिद्ध हो सकेगी। इस दौरान कलेक्ट्रेट, सिविल लाइन आदि मुहल्लों में लगभग 500 से ज्यादा गुलाब और थैले वितरित करते हुए लोगों को खरीदी करने के लिए घर से थैला लेकर निकलने की बात कही गयी।
इस अवसर पर विवेक राय, शेख अली, दाऊदी शरीफ खान, आजमी, अबू हासिम, उत्कर्ष तिवारी, अभिषेक राय, अभी, विमल सिंह, अखंड सिंह, ऋषभ पंडित ऋषभ उपाध्याय, सौरभ पंडित, रजत सिंह, अखंड प्रताप दुबे, विवेक पांडे सहित आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment