आजमगढ़ : " जीवन है अनमोल, स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे " अगर खुले में करेंगे शौच तो निश्चित आएगी मौत " बीमारियो की भयावहता को प्रदर्शित करते हुए नुक्कड़ नाटक परिवर्तन के माध्यम से स्वच्छता जनजागरूकता अभियान पखवारा के बारहवें दिन की शुरुआत नरौली तिराहे पे हुई। जिला प्रशासन आज़मगढ़ व सिविल सोसाइटी आज़मगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना स्वच्छ भारत मिशन, बृक्षारोपण तथा नदियों की साफ सफाई आदि को कराये जाने के उद्देश्य से नगर में जनमानस को जागरूक करने के महाअभियान मेअरुण सिंह ने स्वच्छ्ता पे आधारित गीत व हुनर संस्थान आज़मगढ़ के कलाकारों ने रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक " परिवर्तन ' का मंचन किया गया ।नाटक में रवि चौरसिया, सावन प्रजापति,रवि गोंड, राज आज़मी,अमरजीत विश्वकर्मा, सत्यम शर्मा , कौशल प्रजापति , मनीष चौधरी ने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया।नाटक व गायन में संगीत उपेन्द्र, आशीष मिश्रा और सुनील मौर्या ने दिया। । जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर स्वास्थ्यअधिकारी डॉ. बी.के.अग्रवाल ने कहा कि साफ सफाई से हम गंदगी को दूर कर सकते है ।शौचालय का प्रयोग करने व अपने व्यवहार में परिवर्तन ला समाज को सुरक्षित कर सकते है। इस अवसर अजेन्द्र राय ने सबको आगाह करते हुए कहा कि खुले में शौच मौत को आमंत्रण है। कूड़ा कचरा निर्धारित स्थान पे फेकने व शौचालय का प्रयोग करने से हम हैजा , पीलिया, मलेरिया, मिर्गी,जैसी गंभीर बीमारियों से बच सकते है। कार्यक्रम को सभासद मुखराम निषाद,पूर्व सभासद विनोद सोनकर ने संबोधित किया।इस अवसर पर आफ़ताब अहमद, मनोज यादव हेमंत श्रीवास्तव सहित जिले के समाजसेवी, स्थानीय नागरिक जिला प्रशासन के अधिकारीगण, नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लाइफ लाइन फाउंडेशन, ज़िला बैडमिन्टन एसोसिएशन, भारतेंदु ह्यूमन केयर एंड डेवलोपमेन्ट सोसाइटी के विशेष सहयोग रहा। कल का कार्यक्रम नरौली पे होगा।
Blogger Comment
Facebook Comment