आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संचिता बैनर्जी की अध्यक्षता मे भाजपा जिला कार्यालय पर शनिवार सायं सम्पन्न हुइ। बैठक में आगामी 18 अगस्त को होने वाले भारत गौरव पर्व के अन्तर्गत देशभक्ति आधारित कविता / गीत स्पर्धा की तैयारी बैठक हुई। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश उपाध्यक महिला मोर्चा रीता शास्त्री व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा सुनीता श्रीवास्तव उपस्थित रहीं ।बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा डा.अलका राय ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रीता शास्त्री ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 से18 अगस्त तक भारत गौरव पर्व के रुप में मनाया जाएगा।महिला मोर्चा को सभी कार्यक्रमों मे सहभागिता करते हुए 18 अगस्त को देश भक्ति आधारित कविता /गीत स्पर्धा का आयोजन करना है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे केन्द्र सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ , सुकन्या समृद्धि योजना ,उज्जवला गैस योजना ,और स्वछता मिशन के तहत शौचालय निर्माण योजना के माध्यम से महिलाओं को शसक्त बनाने का काम कर रहें है। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संचिता बैनर्जी ने कहा कि 18 अगस्त को भारत गौरव पर्व को सफल बनाने के लिए सभी महिला मोर्चे की कार्यकर्ता तैयारी मे आज से ही लग जाय। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत के निर्माण मे हम महिलाएं भी अपना संपूर्ण योगदान देने के लिए दृढसंकल्पित है। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा संचिता श्री चौहान, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा रंजना राय, बबिता जसरासरिया, रुपम गुप्ता, माधुरी दूबे, विभा बर्नवाल, डा.संतोष यादव, सुनीता अस्थाना, मीरा,डा.अलका सिंह, सन्ध्या राय,डा.राधा देवी चौरसिया शशिकला शर्मा सविता सोनकर,पूनम मौर्य, मुन्नी देवी, आभा अग्रवाल ,डा.पूनम सिंह व महिला कार्यकर्ता उपस्थित रही।
Blogger Comment
Facebook Comment