.

स्वयं सेवी संस्थाओं संग जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण,लगे सैकड़ों पौधे

आजमगढ़: जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में नरौली पुल के पास नदी के किनारे स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी स्वयं तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह सहित स्वयं सेवी संस्थाओं ने चिन्हांकित किये गये स्थानों पर पौध रोपण का कार्य किया। जिलाधिकारी ने समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं से आग्रह किया कि पौेध रोपण करने हेतु जगह का चयन करें जिससे कि समय से पौध रोपण किया जा सके। पौधे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। पौधे की कोई कमी नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि पेड़ न लगाने से विभिन्न प्रकार की हानियां होती है जिसमें वायु मण्डल में कार्बनडाई आक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है तथा पानी का जल स्तर नीचे जला जाता है। इसी कारण प्रकृति में असंुलतन स्थापित हो जाता है जिस कारण जीव-जन्तु तथा मानव में अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने लगती हैं। इस कारण हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षा रोपण करना चाहिए और अपने आस-पास के लोगों से पौध रोपण हेतु जागरूक करें। उन्होंने जनमानस से अपील किया है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन, सालगिरह तथा किसी भी खुशी के मौके पर पेड़ जरूर लगाये।
इस अवसर पर पूर्वांचल विकास आन्दोलन के प्रवीण कुमार सिंह, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के अरविन्द चित्रांस, नगर पालिका के कर्मचारी के साथ-साथ प्रवीण श्रीवास्तव ‘हनी’, समाजसेवी तेज बहादुर सिंह, राष्ट्रीय वित्तविहीन प्रबन्धक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश यादव, राकेश कुमार यादव, एड0 मनोज भार्गव, चन्द्रशेखर प्रजापति, प्रधान कोलघाट विनोद, शैलेश कुमार, रितेश गोयल, मणिन्द्र सिंह, आलोक सिंह, अजीत पाण्डेय, शिवानी प्रिटर्स से नित्यानन्द मिश्रा, कलेक्ट्रेट के जयप्रकाश सिंह, रोटरी के पूर्व अध्यक्ष चन्दन अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, इनरव्हील की डा. अलका सिंह, सूरज जायसवाल, सीपीएस के एजाज अहमद, मां वैष्णो स्कूल के मित्तू यादव, अनिल कुमार सिंह लेखपाल, सफाईसंघ के सीपी यादव, गुलाब चैरसिया, अशोक, भगवान मौर्य, अमित यादव, राजेश कुमार, राधेश्याम आदि लोग उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment