आजमगढ़ :: तरवा थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि शहर के ब्रह्मस्थान के पास सुबह ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तरवा थाने के ऐरा बुजुर्ग गांव निवासी 19 वर्षीय प्रदीप पुत्र रामबचन यादव बुधवार को सुबह आठ बजे साइकिल से किसी काम से घर से निकला था। इस दौरान तरवा थाने के मलकानी बाबा पोखरे के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृत युवक 10वीं कक्षा का छात्र था। तीन भाई चार बहनों में तीसरे नंबर का था। दूसरी तरफ शहर कोतवाली के मिल्लत नगर निवासी 17 वर्षीय आदीब आलम पुत्र गुड्डू आलम बुधवार को सुबह बाइक से शहर के ब्रह्मस्थान क्षेत्र में जा रहा था। इस बीच ट्रैक्टर से धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
Blogger Comment
Facebook Comment