सगड़ी: आजमगढ़ :: तहसील क्षेत्र के उत्तरी छोर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ाव के बाद आज मामूली घटाव दर्ज किया गया। लेकिन तमाम नदियों में उफान के कारण घाघरा में जल्द ही बाढ़ से इनकार नहीं किया जा सकता । जो एक बार फिर तबाही मचाएगी। जिससे देवारा वासी भयभीत है। नदी ने अपने तटीय क्षेत्रों में कटान तेज कर दिया है। महाराजगंज ब्लॉक के सेमरी गांव में कृषि योग्य भूमि नदी काट रही है,प्राथमिक विद्यालय सेमरी से मात्र 90 मीटर की दूरी पर नदी कटाव कर रही है। विद्यालय कटान की जद में आ सकता है। उसी विद्यालय में कटान पीड़ित सभी 22 परिवार के लोग शरण लिए हुए हैं। वहीं प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित सभी 37 परिवारों को खाद्यान सहित सामग्री राहत पैकेज और छत पर डालने के लिए प्लास्टिक का तिरपाल आदि वितरित किया गया। हरैया ब्लॉक के देवारा खास राजा के मुराली के पूरा व त्रिलोकी के पूरा में खेती योग्य जमीन के साथ-साथ आबादी की जमीन भी घाघरा नदी काट रही है। नदी अपने तटीय गांव देवारा अचल नगर,देवारा करता राम दुबे , देवरा राम सरन दुबे , देवरा आंचल सिंह , द्वारा गरीब दुबे, देवारा भिक्षुक दास ,आदि दर्जनों गांव में नदी खेती योग्य जमीन काट रही है। संपर्क मार्ग अभी डूबे हुए हैं। खरैलिया ढाला से सोनौरा संपर्क मार्ग ,मानिकपुर से मानिकपुर नई बस्ती संपर्क मार्ग, शाहडीह से बाका बुढ़नपट्टी संपर्क मार्ग, हाजीपुर से चक्की हाजीपुर जाने वाले मार्ग पर भी पानी आ जाने से आवागमन बाधित हो रहा है। स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है । अभी तक केवल मानिकपुर से मानिकपुर नई बस्ती संपर्क मार्ग पर ही सरकारी नाव लगाई जा सकी है । अभी तक खरैलिया से सोनौरा सम्पर्क मार्ग पर नाव नहीं लगाई गई है , जिससे लोगों को आवागमन बाधित है।
Blogger Comment
Facebook Comment