आजमगढ़ : 85 दिनों से चल रहे तमसा सफाई एवं पौधारोपण महाभियान सबके दिलों में बस गया है, तमसा अभियान की हमारी बहनें राजघाट के... अटल वन... में जाकर सबसे पहले जीवनदायक पौधों को रक्षा सूत्र बाँधा। फिर इसके बाद अपने भाइयों को रक्षा बंधन बांधने के लिए गई। यह परंपरा भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा कि हमारी हमारी बहनें संसार की आने वाली सभी पीढ़ियों के सांसों के लिए जीवन के लिए लगातार, अनवरत पौधारोपण कर रही हैं, उसी कड़ी में आज नहा धोकर रक्षाबंधन और मिष्ठान के साथ तमसा के तट राजघाट.. अटल वन.. में सुबह सुबह पहुंच गई और अपने हाथों से लगाए हुए पौधों को रक्षासूत्र से बांधकर जैसे अपने भाइयों के जीवन को दीर्घायु होने की मंगल कामना करती है, उसी तरह से सामूहिक रुप से तमसा अभियान परिवार की सभी बहनें एक साथ सामूहिक रूप से अपने हाथों से लगाए हुए पौधों को रक्षाबंधन बांधकर दीर्घायु होने की मंगल कामना की, तमसा पौधारोपण महाअभियान के क्रम में श्रद्धेय अटल जी के अस्थि कलश विसर्जन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दिन श्रद्धेय अटल जी के स्मृति में तमसा तट के राजघाट पर.. अटल वन.. के लिए तमसा परिवार के साथ माननीय केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और राज्य मंत्री दारा सिंह चौहान, उपेंद्र तिवारी के हाथों से पौधारोपण किया गया। तमसा अभियान परिवार के महिला मंडल की डॉ पूनम सिंह के पतिदेव देश की रक्षा करने वाले, कारगिल सेना से छुट्टी पर आए सूबेदार एम. बी. सिंह अपने पूरे परिवार अभिनव सिंह, डॉ पूनम सिंह के साथ पौधारोपण अभियान में भाग लिया। तमसा परिवार के पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के निदेशक अरविंद चित्रांश, महिला मंडल की अर्चना बरनवाल, गीता सिंह, समाजसेवी नंद कुमार बरनवाल, समाजसेवी तेज बहादुर सिंह ,अमित जायसवाल ,डॉ इंदु श्रीवास्तव अपने पूरे परिवार के साथ समाजसेवी वैभव श्रीवास्तव, ध्रुव श्रीवास्तव और तनु श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, शिवानी प्रिंटर्स से नित्यानंद मिश्रा, शैलेश कुमार, डॉ प्रज्ञा सिंह ,रुद्र प्रताप सिंह, राजघाट के बाबा गोपाल दास जी, सफाई संघ से सीपी यादव ,गुलाब चौरसिया आज सभी लोग पवित्र रक्षाबंधन त्यौहार पर अपने हाथों द्वारा लगाए हुए पौधे को रक्षासूत्र से बांध कर पौधों को दीर्घायु होने की मंगल कामना किए।
Blogger Comment
Facebook Comment