आजमगढ़ : जनपद के सगडी तहसील के धनछुला में स्थित आर. के. एम. संस्थान के सभी शिक्षक व विद्यार्थियों ने मिलकर स्नेह, सम्मान और अटूट रिश्तों के ऐतिहासिक त्योहार रक्षाबंधन की पूर्वसंध्या पर एक-दूसरे की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधकर यह संकल्प लिया कि संस्थान के सभी सदस्य एक-दूसरे की रक्षा व मान-सम्मान को सदैव बरकरार रखेंगे। हर पराई लड़की बहन है और हर पराया लड़का भाई है जिसके दम पर रिश्तों की जागीर कायम है। जिससे समाज में तेजी से फैल रही कुरीतियों से समय-समाज बदल सके। इस दौरान संस्थान के सभी शिक्षक-गैर-शिक्षक व विद्यार्थी सहित कुछ गार्जियन भी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment