.

सगड़ी :: ग्राम पंचायत इटैली का उपचुनाव संपन्न, कुल 68.83 प्रतिशत हुआ मतदान

महिलाओं ने बढ़ चढ़ किया मतदान, 28 अगस्त को होगा फैसला
सगड़ी/आजमगढ़। जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया ब्लाक के अंतर्गत इटैली ग्राम सभा में सामान्य महिला पद पर चुनी गई रतनमाला राय के देहांत के उपरांत उपचुनाव हुआ। जिस पर 8 अगस्त को पर्चा दाखिला हुआ जिसमें सोनमती पांडेय व निशा राय ने पर्चा दाखिल किया। चुनाव 17 अगस्त को होना था जो टलकर 25 अगस्त को चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सोनमती पांडेय को चुनाव चिन्ह इमली व निशा राय को चुनाव चिन्ह अनाज ओसाता हुआ किसान आवंटित हुआ था। जिसमें ग्राम पंचायत इटैली बूथ नंबर 44 पर कुल पुरुष मतदाता 331 जिसमें 201 मत पड़े व महिला मतदाता 321 जिसमें 243 मत पड़े,वही बूथ नंबर 45 में पुरुष मतदाता 207 जिसमें 166 मत पड़े व महिला मतदाता 256 जिसमें 194 मत पड़े,पुरुष मतदाता 591 व महिला मतदाता 577 रही कुल 1168 मतों में से 804 मत डाला गया जिसमें कुल मत प्रतिशत 68.83 रहा। वही महिलाओं का मत प्रतिशत 75.74 रहा चुनाव में महिलाओं में पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में सुबह से चुनाव संपन्न होने तक सगड़ी तहसीलदार अरविन्द सिंह लगे रहे। वही बूथ नंबर 44 पर पीठासीन अधिकारी अफरोज अहमद व बूथ नंबर 45 पर पीठासीन अधिकारी रामवृक्ष यादव अपनी अपनी टीम के साथ तैनात रहे। रौनापार थाना प्रभारी गिरिजेश रघुवंशी व महुला चौकी इंचार्ज कमल कांत वर्मा सुरक्षा में तैनात रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment