छोटी नावों पर क्षमता से अधिक भार,खतरे की आशंका सगड़ी/आजमगढ़। जनपद के सगड़ी क्षेत्र के उत्तरी छोर पर बहने वाली घाघरा नदी के जल स्तर में एक बार फिर बढ़ाव जारी है। घाघरा नदी के जलस्तर में बढ़ाव जारी होने से नदी अपने तटवर्ती क्षेत्रों में कटान को तेज कर दिया है। देवारा खास राजा के मुराली का पूरा व त्रिलोकी के पूरे में आबादी के साथ-साथ खेती योग्य जमीन घाघरा नदी काट रही है।महाराजगंज ब्लॉक के आराजी सेमरी गांव के 50 परिवार जो कि गोरखपुर जिले के बेलघाट बंधे पर शरण लिए हुए हैं। इन लोगों को संक्रामक बीमारियों से ग्रसित होने पर कोई सरकारी इलाज की सुविधा अब तक नहीं मिल पाई है। इन विस्थापितों का कहना है कि तबीयत खराब होने पर 10 किलोमीटर दूर जाने पर झोलाछाप डॉक्टर से दवाई लेनी पड़ती है । दवा और इलाज महंगा पड़ता है फिर भी लोग नहीं ठीक हो पाते हैं। वही पशुओं के इलाज के लिए भी कोई सरकारी व्यवस्था नहीं है। पशुओं के बीमार होने पर दवा नहीं मिल पाती है इलाज के अभाव में पशु मर जाते हैं। आराजी सेमरी गांव के देवी,चंपा,लीला देवी, राज आवती,चंद्रकला 12 वर्ष,अंशिका 8 वर्ष,अंकुर ्र 6 वर्ष,सनी देओल 10 वर्ष,करन 10 वर्ष,अर्जुन 10 वर्ष, जितेंद्र 14 वर्ष,हरिहर 22,प्रहलाद 45,छोटेलाल 38,लालचंद 55,जयराम 52,रामधनी 58,रामकेवल 46,आदि लोग चर्मरोग व सर्दी बुखार जैसे संक्रामक बीमारियों से ग्रसित होकर परेशान हैं। देवारा खास राजा के मुराली का पूरा, वचनों के पूरा के लोग भी संक्रामक बीमारियों से ग्रसित है। बंधे से गांव तक द्वारा 5 से 7 किलोमीटर पानी में नाव से यात्रा करने के बाद फिर 2 से 3 किलोमीटर कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है जिससे काफी परेशानी हो रही है। स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में भी दिक्कत होती है। लोगों को घंटों इंतजार करने के बाद नाव मिल पाती है। वह भी एक छोटी सी नाव में क्षमता से अधिक लोग बैठकर पार उतरते हैं। जिस से खतरा बना रहता है। सुबह 8 बजे डिघिया गेज पर नदी का जल स्तर 71.39 मीटर पर रहा,शाम चार बजे 71.42 मीटर पर है,सुबह आठ बजे बदरहुआ गेज पर नदी का जल स्तर 72.17 मीटर पर रहा, शाम चार बजे 72.20 मीटर पर है।
Blogger Comment
Facebook Comment