.

मार्टिनगंज::पात्र होने के बाद भी नहीं मिल सका पीएम आवास योजना का लाभ

मार्टिनगंज/ आजमगढ़। विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत भादो में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र लोगों को भी ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अपात्र घोषित कर देने का आरोप लग रहा है जबकि सेक्टर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी आईएसबी द्वारा जांच में लोग पात्र मिले इसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास से वंचित पात्र आवास पाने के लिए चक्कर लगा रहे है।विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में 2011 के सर्वे सूची के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास के लिए गरीब और पात्रों को चयन करने का निर्देश शासन से प्राप्त हुआ है। पीड़िता का आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा मनमानी ढंग से पात्रों की जगह अपात्रों को तथा पात्र होते हुए भी उनको अपात्र कर दिया जा रहा है। इसका सीधा सरल उदाहरण है ग्राम पंचायत भादो में पवन्ना पत्नी स्व.नंदू राजभर का है जो विधवा है और एक मंड्ई में अपना गुजर बसर एक लड़के के साथ कर रही है। उसका 2011 के प्रधानमंत्री सर्वे सूची में नाम होने पर उसके घर की जांच की गई जांच में घर में मंडई में रहती हुई मिली। इसके बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा उसको अपात्र कर दिया गया। इसी के साथ गांव के ही शेर बहादुर पुत्र खदेरू राजभर जो मड्ई में रह रहा था उसको भी पात्र होते हुए भी अपात्र की रिपोर्ट लगा कर सर्वे सुची से डिलीट कर दिया गया है। लाभार्थियों द्वारा विकासखंड पर खंड विकास अधिकारी के यहां शिकायत करने पर उनके द्वारा पुन: सेक्टर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी आईएसवी रमेश शुक्ला से जांच कराई गई तो जांच में वे पात्र मिले। उन्होंने इसकी रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद राम को सौंपी। उन्होंने कहा कि दोनों लाभार्थी पात्र हैं लेकिन उनका नाम जांच के पहले ही सर्वे सूची 2011 से अपात्र कह कर डिलीट कर दिया गया था। अब यह गरीब पात्र लाभार्थी जिम्मेदारों की मनमानी के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होने के कगार पहुंच गए हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी का कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा पात्र होते हुए भी अपात्र कर दिया गया था इनकी जांच कराई गई जिसमें यह पात्र मिले हैं अब इनको मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। सूची से डिलीट होने पर क्योंकि दोबारा डिमांड नहीं किया जा सकता।जहां सरकार द्वारा गरीबों को छत मुहैया कराने का दम भरे जा रहा है वही उनके अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पात्रों को भी योजना का लाभ लेने से वंचित किया जा रहा है इसको लेकर क्षेत्र में आक्रोश है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment