आजमगढ़। चंडेश्वर स्थित मंडलीय कारागार में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शनिवार को प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से बंदियों को राखी बांधी गयी। मस्तक पर चंदन टीका लगाया कर मुंह मीठा कराया गया। संस्था की ओर से कैदियो में अध्यात्मिक पत्रिका का भी वितरण किया गया। जेल परिसर में कैदियों को मानवतावादी बनने ,सन्मार्ग पर चलने, देश व समाज हित में कार्य करने के लिए संस्था की ओर से प्रेरित किया गया। जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने कहा कि लोगों को बदले की भावना का त्याग कर सहनशीलता व अनुशासन के साथ रहना चाहिए। ब्रम्हाकुमारी अनीता व उनके साथ आये लोगों ने जेल में निरूद्ध बंदियों व कर्मचारियों को राखी बांधी। इस अवसर पर हेमा, निशा, अजय वर्मा, सुबाष, राहुल, कैलाश, चिकित्साधिकारी डॉ. हवलदार भारती, जेलर हरीश कुमार, डिप्टी जेलर अविनाश चौहान, व्यास मिश्र, सुधाकर राव, बीएन आम्बेडकर, दिनेश कुमार मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment