.

तमसा तट पर पौधरोपण कर श्रुति ने मनाया जन्मदिन,अटल जी दी गयी श्रद्धांजलि


आज़मगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशन में तमसा सफाई, स्वच्छता एवं पौधारोपण महाभियान के आज 84वां दिन पर डॉ0 प्रज्ञा सिंह की सुपुत्री कुमारी श्रुति  कौशिक का जन्मदिवस के अवसर पर तमसा तट के मोहती घाट पर मिष्ठान वितरण के साथ पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के पवित्र अस्थिकलश विसर्जन कार्यक्रम स्थान राजघाट पर तमसा अभियान परिवार के लोगों के द्वारा पौधारोपण के लिए श्रद्धेय अटल जी के स्मृति में आजमगढ़ राजघाट पर समुचित तैयारी ‘अटल वन’ के लिए बनाई गई। तमसा तट के राजघाट के एक बड़े हाल में अस्थि कलश विसर्जन और श्रद्धांजलि हेतु श्रद्धेय अटल जी का 8’12 फीट का विशाल रंगोली चित्र फाइन आर्ट सेंटर की निदेशिका डॉ0 लीना मिश्रा, श्वेता, जया गौर एवम् सलोनी अग्रवाल और इवेंट डायरेक्टर अरविंद चित्रांश द्वारा ऑन द स्पॉट पेंटिंग श्रद्धेय अटल जी की बनाई गयी।
इस अवसर पर पूर्वांचल विकास आंदोलन के प्रवीण कुमार सिंह, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान से फिल्म अभिनेता, रंगकर्मी अरविंद चित्रांश, समाज सेवी तेज बहादुर सिंह, समाजसेवी उमेश सिंह, महिला मंडल की पूनम सिंह, गीता सिंह, निरुपमा पाठक, अर्चना बरनवाल, शिवानी प्रिंटर्स से नित्यानंद मिश्रा, रितेश गोयल, असिस्टेंट प्रोफेसर मणिन्दर कुमार सिंह, डॉ0 प्रज्ञा सिंह, अभिभावक संघ से गोविंद दुबे, कलेक्ट्री से जेपी सिंह, प्रधान विनोद यादव, लेखपाल अनिल कुमार सिंह, इनरव्हील से डॉ0 अलका सिंह, रोटरी से समाजसेवी और प्रसिद्ध व्यवसायी चंदन अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी संगम से काजल कवि जी, सफाई संघ से सी पी यादव, गुलाब चैरसिया, बृजेश, अशोक, सभाजीत, राधेश्याम मौर्य, धीरेंद्र मौर्य उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment