आज़मगढ़ : 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदवारा स्थित सनबीम स्कूल द्वारा राष्ट्र प्रेम के मद्देनजर विविध तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गए .जिसमे बच्चो के अन्दर राष्ट्रवाद के प्रति सकारात्मक जोश भरा गया । इतना ही नहीं आजादी के बाद से अबतक की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला । बतौर मुख्य अतिथि काशी गोमती ग्रामीण बैंक के प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि देश को आज़ादी बड़ी मुश्किलों से मिली है । आज़ादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की मेहनत व कड़े संघर्षो के बाद मिली इस आज़ादी को केवल शिक्षा के बल पर ही देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाया जा सकता है ।सनबीम स्कूल इस काम को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से इस काम को कर रहा है । श्री गुप्ता ने आज़ादी के ऊपर स्कूल के बच्चो द्वारा प्रस्तुत भाषण ,नृत्य,नाटक को भी सराहा । विद्यालय के नर्सरी के छात्र हर्षवर्धन गौड़ द्वारा प्रस्तुत गीत "नन्हा मुन्हा राही हूँ, देश का सिपाही हूँ"पर उपस्थित दर्शक झूम उठे । क्लास 4 के छात्र अक्षत श्रीवास्तव के ओजस्वी भाषण ने सभी के दिलों को झकझोर दिया । दीप एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट भोला प्रसाद साव ने कहा की ट्रस्ट द्वारा संचालित सनबीम स्कूल का उद्देश्य है की यहां के छात्र बेहतर शिक्षा अर्जित कर राष्ट्र का नाम रोशन करें ।सात दशक तक देश ने जो लगातार प्रगति किया है उसमे इज़ाफ़ा होता रहे ।उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को भरोसा दिलाया की ये विद्यालय अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा ।विद्यालय की एक्सक्यूटिव डायरेक्टर रमा साव ने कहा की मेहनत से मिली इस आज़ादी की सार्थकता तभी होगी जब लोग शिक्षित होकर निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा करें ।स्कूल की प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और आगत अतिथियों को धन्यवाद देते हुए सभी अभिभावकों , का आभार जताया और शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया भी। उन्होंने 72वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी बच्चों से प्लास्टिक पालीथिन प्रयोग न करने की सलाह दी और कहा कि सभी बच्चे अपने अभिभावक को भी प्लास्टिक प्रयोग न करने दे । प्लास्टिक से फैल रहे प्रदूषण से पूरा वातावरण प्रभावित है । कहा की देश ने जो भी तरक्की किया है वह शिक्षा के जरिये ही किया । इसलिए शिक्षण संस्थाओ की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी । इस अवसर पर डायरेक्टर ,प्रदीप गुप्ता ,शुभ्रा गुप्ता, के अलावा मनोज ,कंचन,पूजा सिंह,शालिनी,विश्व प्रकाश ,विश्व जीत,संजय,आराधना,वंशगोपाल,आशीष,,श्वेता,,राकेश ,मनन पांडेय ,सहित शिक्षकगण भी मौजूद थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment