मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शांती स्मारक इंटर कॉलेज अमौड़ा गोसाई की बाजार में संस्थापक सच्चिदानंद राय , शांती सुदामा पी जी कॉलेज अमौड़ा गोसाई की बाजार में मुख्य अतिथि पंडित हरिनाथ चतुर्वेदी , दीप कॉलेज ऑफ एजुकेशन अमौड़ा में प्रबंधक सूरज प्रकाश राय ,श्री शारदा माता प्रसाद डिग्री कॉलेज मई खरगपुर में प्रबंधक आलोक कुमार राय , बाबा नागेश्वर जी संस्थान अमौड़ा में प्रबंधक बालमुकुंद राय ,रूद्रा पालीटेक्निक गौरा में शांती ग्रुप ऑफ कॉलेज व रुद्रा ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन दीपक राय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अनुराग राय ,महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ आनंद यादव ,आलोक कुमार सिंह, अजय राय , डीसी श्रीवास्तव , मनोज यादव आदि लोग उपस्थित थे। शांती ग्रुप ऑफ कॉलेज व रुद्रा ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन दीपक राय ने देश की आजादी में शहीद वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि आजादी के दीवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे कर देश को आजाद कराया और अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इस तिरंगे को कभी झुकने नहीं देंगे तथा राष्ट्र व देश के निर्माण में सहयोग करेंगें ,साथ ही साथ भाईचारा , समरसता व आपसी सौहार्द बनाए रखेंगे पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षों को लगाएगें।
Blogger Comment
Facebook Comment