आजमगढ़ : बुधवार को नगर के शिब्ली इंटर कालेज के सभागार में नीमा (राष्ट्रिय एकीकृत चिकित्सा संघ ) की जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक 100 से ज्यादा आयुष चिकित्सक पस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वी एन सिंह व सञ्चालन डॉ शाहिद ने किया। बैठक को डॉ गफ्फार व शिब्ली इंटर कालेज के प्रबंधक अब्दुल कय्यूम खान ने भी सम्बोधित किया। बैठक में चिकित्सकों ने एक राय से नीमा संगठन के प्रसार पर जोर दिया , जिसके अंतर्गत नए आयुष चिकित्सकों को संगठन से जोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान नीमा आजमगढ़ इकाई के वर्तमान अध्यक्ष डॉ वी एस सिंह ने जोर दे कर कहा की अन्य जनपदों की तुलना में संगठन की आजमगढ़ इकाई में और सक्रियता लाने की आवश्यकता है। अतः सभी आयुष चिकित्सकों से निवेदन है की संगठन से जुड़ कर देश और समाज की सेवा करें। कार्यक्रम के अंत में संयोजक डॉ शाहिद ने आये हुए चिकित्सक बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ शोएब,डॉ अहमद तारिक, डॉ शाहब, डॉ असद इदरीस, डॉ आरिफ, डॉ डी डी सिंह, डॉ अग्रवाल, डॉ पी एन मिश्रा आदि आयुष चिकित्सक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment